पोखरे की खुदाई को लेकर दो पक्ष भिड़े ,चली गोलियां
बिलरियागंज/ आजमगढ़ थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर में मनरेगा के तहत प्रधान द्वारा मजदूरों से पोखरी खुदाई के दौरान सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे के करीब दो पक्ष आपस में भिड़ गए, और देखते ही देखते मारपीट करने लगे, आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही मारपीट के दौरान आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हुए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों को थाने पर पकड़ कर ले गई है, मौके पर पुलिस बल तैनात है, जानकारी के मुताबिक पटवध सुधाकर में प्रधान फिरदोस गांव की पोखरी में मनरेगा के तहत कार्य करा रही थी, इसी दौरान विपक्ष के कुछ लोग आए और कार्य को रुकवाना चाहा, इसी दौरान दूसरे पक्ष के अवनीश पुत्र रविंद्र नाथ राय सहित कई लोग पहुंच गए, और दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ ही मारपीट होने लगी, एक पक्ष का आरोप है, कि विपक्षी द्वारा तमंचे से फायर किया गया, जिसमें रविंद्र नाथ (62) पुत्र राम पलट रहा है, खुशी राय (16) पुत्री प्रवीण कुमार राय, कुमार राय, राजेंद्र राय (65) पुत्र सती राय को गोली लगी है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, मौके पर पुलिस बल तैनात है। ।
Leave a comment