Crime News / आपराधिक ख़बरे

वसूली करते हुए ‘दरोगा’ को पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाने में पुलिस ने रौब गांठते एक फर्जी दरोगा को दबोच लिया। पुलिस की वर्दी पहनकर आमजनों के बीच वसूली और अन्य गैरकानूनी काम में उसकी संलिप्तता भी मिली। पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी पर खामोशी जताई लेकिन थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को दुल्लहपुर में पुलिस ने आरोपी दरोगा की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया। आरोपी कई दिन से क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखाता फिर रहा था। खुद को दरोगा बताकर लोगों से पैसे ठगने की भी कोशिश की। फर्जी दरोगा मरदह थाना क्षेत्र के घरिहां गांव का संजय कुमार पुत्र स्व. हरिकिशुन 26 फरवरी 2018 को सादात थाना क्षेत्र के कटयां गांव से गिरफ्तार किया गया था। वह किसी युवती से फोन पर बात करते हुए कटयां गांव में गया था, जहां ग्रामीणों ने उसे मारने के लिए घेर लिया था। सूचना पर पहुंची सादात पुलिस जब उसे थाने लेकर आई और उससे दरोगा होने के बारे में पूछा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। एक बार फिर से दुल्लहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस अधिकारी उसके कुकृत्यों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh