शेरपुर तिराहा से दो वाहन चोर तमंचा संग गिरफ्तार : निज़ामाबाद
आज़मगढ़ : उच्चाधिकारियों के निर्देशन के क्रम में नए साल के अवसर पर संदिग्ध वाहन/वांछित व्यक्ति के चेकिंग अभियान के तहत निजामाबाद थाना अंतर्गत शेरपुर तिराहे पर रसीद गंज चौकी प्रभारी शमशाद खान व उपनिरीक्षक सूरज कुमार चौधरी मय हमराहियान वाहन चेकिंग कर रहे थे की उसी दौरान सोफीपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग सवार होकर शेरपुर तिराहे की तरफ आए । पुलिस को देखते ही मुड़कर वाहन लेकर भागना चाहे । मोटरसाकिल सवारों को भागता देख पुलिस ने घेराबंदी करके मय मोटरसाइकिल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अजय यादव पुत्र पत्तू ग्राम जमीन बारी थाना निजामाबाद बताया वहीं पर दूसरा युवक अपना नाम सेराज पुत्र रुस्तम ग्राम कुजियारी थाना निजामाबाद बताया । भागने का कारण पूछे जाने पर दोनों ने बताया कि हम लोगों के पास अवैध तमंचा व कारतूस है एवम गाड़ी भी चोरी की है जिस कारण पुलिस को देख कर हम लोग भाग रहे थे । बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछे जाने पर अभियुक्तों ने सही जानकारी नहीं दे पाई । पुलिस ने मोबाइल ऐप पर चेचिस नंबर डालकर जानकारी ली तो पता चला कि या मोटरसाइकिल चांदनी राजभर पुत्र राज कुमार राजभर ग्राम खिल्लोपुर थाना गंभीरपुर की है। पूछताछ में उन दोनो युवकों ने बताया कि हम लोग पूरे आजमगढ़ में घूम कर दोपहिया वाहनों की चोरी करते हैं व नम्बर प्लेट बदल देते हैं तथा इसे बेचकर अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं । कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चंदाभारी प्राथमिक विद्यालय स्कूल के पीछे झाड़ियों में नदी के किनारे चोरी की तीन मोटरसाइकिल छिपा रखी है जो अभी भी मौजूद है । अभियुक्तों ने आगे बताया कि कौन सी गाड़ी कहां से लाए हैं यह हम लोगों को जानकारी नहीं है । मोबाइल ऐप पर चेक करने पर पता चला कि ये विभिन्न थाना क्षेत्र से चुरा करके लाई गई है ।
निजामाबाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को अवैध असलहा व कारतूस रखने ,चोरी की गाड़ी पर गलत नंबर प्लेट लगाने के जुर्म में आर्म्स एक्ट 411/420/413/414/467/468/ 471 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
Leave a comment