Crime News / आपराधिक ख़बरे

गौवंशी पशुओं का वध करके मांस बेचने वाले तथा पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान फायर करके भागने वाला एक अभियुक्त को 18 किलो 400 ग्राम गौ मांस तथा अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार


निजामाबाद आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध असलहा रखने व तस्करी करने तथा गौवंश करने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिए गए निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिव शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मोहम्मदपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से तेजी से गंभीरपुर की तरफ से आता दिखाई दिया कि पुलिस बल द्वारा रोका गया तो वह भागने लगा पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर पुलिस बल पर फायर कर दिया जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पूछ ताछ व जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 18 किलो 400 ग्राम गौ मांस व उसके पास से एक अदद तमंचा वह एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।गौ मांस को पशु चिकित्सक की मौजूदगी में सील सर्वमुहर कर शेष अवशेष को गड्ढा खोदकर निस्तारित किया गया वह अवैध तमंचा व खोखा कारतूस को सील सर्वमुहर किया गया व वाहन नंबर UP 50 A X 2841 को सीज कर अभियुक्त मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद दिलशाद साकिन फरिहा थाना निजामाबाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।अभियुक्त मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार कर उसके ऊपर मु0 अ0 स0-08/20धारा 3/5/8गौ हत्या निवारण अधिनियम व 307 भादवि व मु0 अ0 स09/21धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने बाली टीम में उ0 नि0 रत्नेश कुमार दुबे,हे0का0 मुन्ना यादव,का0 राम आशीष थाना निज़ामाबाद आज़मगढ़ ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh