Latest News / ताज़ातरीन खबरें

व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं ने अस्चलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य देकर कठिन व्रत का किया आगाज : निज़ामाबाद

निज़ामाबाद आज़मगढ़।सूर्य षष्ठी पर बुद्धवार की शाम व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं ने अस्चलगामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य देकर कठिन व्रत का आगाज किया।इस अवसर पर नगर के शिवाला घाट,महादेव घाट,शक्ति घाट सहित विभिन्न घाटों पर स्थापित माता छठ की मूर्ति के सामने डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय कोई घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस के साथ शिवाला घाट,महादेव घाट,शक्तिघाट के आयोजन समिति के युवक नदी में उतरे और सुरक्षा की दृष्टि से तैरते रहे।बुद्धवार की शाम व्रती महिलाओं व श्रद्धालु अस्तांचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए नंगे पांव अपने-अपने घरों से सिर पर पूजा की टोकरी लेकर छठ माता की गीत गाती हुई गाजे बाजे के साथ निकल पड़ी
घाटों पर पहुँचने के बाद अपनी सुरक्षित की गई वेदी पर महिलाओं ने पूजा का सामान रख हाथ मे सूप का पूजा लिए डूबते सूर्य की उपासना के लिए नदी में उतरी।शाम को भगवान भाष्कर के डूबते स्वरूप पर उन्हें अर्घ्य देकर उनसे अपने पुत्रों के यशस्वी व वीरवान होने के साथ ही परिवार में सुख-शांति की कामना की।व्रती महिलाओं ने सूप में रखे दीये से सूर्य देव की आरती उतारी वही उनके परिजनों ने गाय के दूध व गंगाजल से सूर्य को अर्पण कर आस्था जतायी।घाटों पर आयोजकों द्वारा स्थापित भगवान भाष्कर व छठ माता के दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।जलाशयों पर अर्घ्य देने के बाद घर पहुँची महिलाओं में सर्वप्रथम विधि-विधान पूर्वक पूजा किया और प्रसाद के सामग्रियों को यथास्थान रखा।इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोड़ से निज़ामाबाद थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय उपनिरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी,अपने हमराही का0सुमित कुमार,का0 नीरज, ,आलोक सिंह,म0का0 ममता,नेहा गुप्ता,नीलम मिश्रा आदि पुलिस कर्मियों के साथ शिवाला घाट,महादेव घाट,शक्ति घाट का चक्रमण करते रहे।नगर पंचायत के कर्मचारी भी घाटों पर मौजूद रहे।हर घाटों पर मेले जैसा माहौल था ।घाटों पर कही चाट तो कही पकौड़े,खिलौने, गुब्बारे आदि की दुकानें सजी हुई थी और लोगों ने इसका खूब लुफ्त उठाया


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh