Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फुटकर खाद बिक्रेता किसान हुए त्रस्त : अतरौलिया

अतरौलिया, क्षेत्र मे फुटकर खाद बिक्रेता बेच रहे है मूल्य से अधिक पर यूरिया। क्षेत्र में संचालित हो रहे खाद के निजी दुकानदारों के साथ-साथ आईएफडीसी सेंटर पर भी यूरिया खाद किसानों को तय मूल्य से काफी अधिक पर बेचा जा रहा है। बांसगांव में स्थित आईएफडीसी सेंटर पर यूरिया खाद प्रिंट रेट से काफी अधिक कीमत ₹300 में खुलेआम बेची जा रही है। जबकि यूरिया खाद का प्रिंटेड रेट ₹266.50 है। सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए इन केंद्रों द्वारा किसानों का जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। तय मूल्य से अधिक लेने के विषय में पूछने पर केंद्र संचालक द्वारा किसानों से कहा जाता है कि हम ऊपर तक पैसा देकर खाद ले आते हैं। सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र पर विभागीय सरकारी अधिकारी भी मेहरबान है। विभागीय अधिकारियों के जानकारी में पूरी बात है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और किसानों का जबरदस्त शोषण हो रहा है।किसान नीरज पांडे, कैलाश पांडे, जयनाथ पांडे, अरुण सिंह, विपिन वर्मा ,लड्डू तिवारी आदि किसानों का कहना है कि तय मूल्य से यूरिया खाद काफी अधिक पर बेची जा रहे हो । पूछने पर दुकान संचालक द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता है ।इस मामले में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा का कहना है कि अगर तय मूल्य से अधिक पर खाद दी जा रही है तो इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh