गल्ला व्यापारी की संदिग्ध हालत में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव के समीप आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे गल्ला व्यापारी 38 वर्षीय राम विजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लालचंद गुप्ता निवासी इसरापार रामगढ़ थाना जीयनपुर की संदिग्ध हालत में बुधवार रात 9:00 बजे लाश मिली। राम विजय गुप्ता चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और चारों भाई मिलकर गल्ला व्यापार का कार्य करते हैं यह दो बच्चों का पिता था इसरापार रामगढ़ गांव में ही उसका गल्ला की दुकान है और वह किसानों से व अन्य व्यापारियों से राशन खरीद कर बेचने का काम करता था। बताया जा रहा है कि सुबह वह घर वालों को मऊ जनपद के गोठा में सौदा के लिए जाने की बात कह कर निकला था । जब वह लौटा तो परिजनों से बात भी हुई और यह कहा कि वह जीयनपुर आ रहा है। वहां से उसको रिसीव कर लें। इसके बाद जब काफी देर तक उसका नंबर नहीं मिला और उससे संपर्क नहीं हुआ तो परिजन जीयनपुर गए। तब तक लाश मिलने की सूचना पर धनछुला गए तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा थी। मौके पर पहुंची पुलिस सड़क हादसा मान रही थी लेकिन जिस प्रकार से घटना घटी उस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। लोगों का कहना था कि आखिर वह किस प्रकार से गोठा से जीयनपुर के धनछूला पहुंच गया यह बड़ा सवाल है। लूट की आशंका जताई जा रही है पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर कारवाई में जुटी है । वही घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
Leave a comment