विधुत की खस्ता हाल से फीका पड़ रहा त्योहार
अम्बारी आज़मगढ़ : जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण जानता में नाराजगी है। विद्दयुत आपूर्ति बाधित होने से त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा फीका पड़ने लगा है।कोरोना संक्रमण, प्रचंड गर्मी, तूफानी बारिश, झेलने के बाद लोगों को लग रहा था कि नवरात्रि में व्यवस्थाएं ठीक रहेंगी परन्तु बीते कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से हर कोई परेशान है। उमस भरी गर्मी में जनता का हाल बेहाल है। बिजली के न रहने से जनरेटर चलाकर पूजा पंडालों के लोगों को पसीना छूटने लगे हैं। कोयला की किल्लत से उत्पन्न कोई समस्या जिम्मेदार कौन ? जानता या सरकार। केवल ग्रामीण क्षेत्र में ही कुछ खास समस्याएं बनी हुई है जबकि शहरी क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है चुनावी माहौल में उत्पन्न हुई दुर्व्यवस्था से ग्रामीण जनता में खासी नाराजगी देखने को मिली है।
Leave a comment