Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फिलिंग स्टेशन से जनता में राहत की उम्मीद :अतरौलिया

अतरौलिया, क्षेत्र के बढ़या बाजार में जय मंगल किसान सेवा केंद्र (फिलिंग स्टेशन ) का उद्घाटन श्याम प्रकाश चौधरी आबकारी उप आयुक्त आजमगढ़ मंडल ने फीता काटकर किया । इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं विशेष अतिथि कृतेश गुप्ता सेल्स मैनेजर इंडियन आयल आजमगढ़ व अनूप शर्मा जिला आबकारी अधिकारी आजमगढ़ रहे। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप आबकारी आयुक्त श्यामप्रकाश चौधरी ने बताया कि यहां से कटका अंबेडकर नगर में स्थित पेट्रोल पंप की दूरी 6 किलोमीटर एवं छितौनी अतरौलिया में पेट्रोल पंप की दूरी 12 किलोमीटर है ।जिसके चलते स्थानीय लोगों को डीजल और पेट्रोल लेने के लिए दूर जाना पड़ता था। इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी ।लोगों के समय और श्रम का भी बचत होगा ।इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों में भी खुशी देखने को मिली। कई स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को डीजल एवं पेट्रोल लेने के लिए बहुत परेशानी होती थी। काफी दूरी तय करना पड़ता। आयोजक निन्हकु यादव, हवलदार यादव एवं संतोष यादव आदि लोगों द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार जताया गया। इस मौके पर डॉ राजेंद्र सिंह, रामायन यादव, सोनू सिंह ,भानु प्रताप सिंह, संदीप सिंह ,चंदन सिंह, देवेश सिंह बबलू, राजेश यादव ,शिवम सिंह ,ध्यान यादव ,रमाशंकर सिंह, आनंद तिवारी, सुनील पांडे, दुर्ग विजय सिंह ,शिवम सिंह, गुंजन सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh