Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास पूर्ण होने पर लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित

आजमगढ़ 05 अक्टूबर-- आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज लखनऊ में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 75 हजार पूर्ण हो चुके आवास के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से आवास की चाभी वितरित किया। मा0 प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। प्रधानमंत्री जी ने आगरा की लाभार्थी श्रीमती विमलेश, कानपुर की श्रीमती राम जानकी पाल तथा ललितपुर की श्रीमती बबिता से प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ायें तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को बढ़ायें।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी राजेश कुमार ने एनआईसी आजमगढ़ के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए चयन किये गये 1000 पात्र लाभार्थियों में से 05 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाभी वितरित किया। जिसमें गिरजा देवी नरौली, कुन्ती देवी हरवंशपुर, बेबी चौरसिया आजमगढ़, लक्ष्मी देवी आजमगढ़ एवं मीना निषाद नियर गौरी शंकर घाट सीताराम शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के शेष पात्र लाभार्थियों को संबंधित नगर पंचायतों में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से आवास की चाभी वितरित करा दिया गया है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि विगत चार वर्षों में कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 18738 है, जिसमें से मार्च 2021 तक पात्र लाभार्थियों की संख्या 14299 है, जिसमें से 13924 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को अन्य योजनाओं में पंजीकृत किया जाय। उन्होने पीओ डूडा को निर्देश दिये कि पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर उनको सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा, अरविन्द कुमार पाण्डेय, संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh