राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को तहसील मार्टिनगंज के प्रांगण में मनाया गया बहुत ही धूमधाम से
मार्टीनगंज आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के तहसील मार्टिनगंज में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन। जिसमें तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। उसमें सभी तहसील कर्मचारियों ने अपने विचारों को रखा और सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के उत्तम विचारों के बारे में चर्चा की और यह शपथ भी ली कि भविष्य में हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए सबको प्रेरणा देते हुए स्वयं भी चलेंगे और जिस आदर्श भाव से लाल बहादुर शास्त्री जी ने विचारों के साथ देश की सेवा की थी उसकी भी बखूबी गुणगान किया गया।
एसडीएम दिनेश मिश्रा संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी एक हाथ में श्रीमद्भागवत गीता एवं एक हाथ में लाठी लेकर बड़े ही सादगी से चलते थे। श्रीमद्भागवत गीता पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई एवं उनकी सादगी के बारे में भी काफी चर्चा की गई और कहा गया कि उनके जैसा सादगी से जीवन व्यतीत करने वाला इंसान दुनिया में ना पैदा हुआ, ना होगा।
Leave a comment