निज़ामाबाद तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
निज़ामाबाद आज़मगढ़ शुक्रवार को दी तहसील बार एसोसिएशन निज़ामाबाद बार संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।एल्डर कमेटी के चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर खलिकुजमा और मंत्री पद पर अवधेश यादव निर्वाचित हुए
कुल 78 मतों में से मंत्री पद हेतु अवधेश यादव को 40 मत और दिनेश यादव को 38 मत मिले।अध्यक्ष पद पर रणविजय उर्फ मनोज राय को 38 मत तो खलिकुजमा को 40 मत मिले। रोचक बात है कि दोनों पदों पर कांटे का संघर्ष रहा अध्यक्ष पद पर खलिकुजमा ने रणविजय उर्फ मनोज राय को मात्र दो मतों से हराकर जीत दर्ज कराई वहीं दूसरी तरफ मंत्री पद पर अवधेश यादव ने भी दिनेश यादव को दो ही मतों से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई वरिष्ट उपाध्यक्ष पद खाली है जिसका चुनाव बाद में होगा शेष सभी पदों के प्रतिनिधियों को निर्विरोध चुन लिया गया है गौरतलब हो कि तहसील निज़ामाबाद बार संघ चुनाव के इतिहास में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने वाले खलिकुजमा पहले अल्पसंख्यक हैं इसके पूर्व भी एकबार खलिकुजमा अधिवक्ता संघ के निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके हैं चुनाव में आपसी मेल जोल,सौहार्द सबके बीच कायम रहा इस तरह के मिले जुले परिणाम से संघ के सदस्यों ने बधाई और खुशी का इजहार किया है।
Leave a comment