लाटरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी : आजमगढ़
अतरौलिया लॉटरी के नाम पर महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा। थाना क्षेत्र के कनैला निवासी रेखा पांडे पत्नी दिनेश पांडे ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसके द्वारा मोबाइल से फोन कर लॉटरी दिलाने के नाम पर अपने बचत खाता में लगभग रुपये एक लाख अड़तीस हजार कई बार मे ले लिया ।पीड़िता ने बताया कि जब उस अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल पर संपर्क किया जाता तो बताता था कि आपकी सारी फाइलें तैयार हो चुकी है बहुत जल्द ही आपके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे। कुछ समय से उसके फोन से बातचीत नहीं हो पा रही है। और उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर बंद बता रहा है। प्रार्थिनी द्वारा स्वयं को ठगी का अहसास होने पर स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार मामला धोखाधड़ी का दिख रहा है ।तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 154/21 धारा 406, 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment