Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डायरिया के मरीजो की संख्या बढ़ी , मचा हड़कंप

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर कस्बा डायरिया की चपेट में आ गया है। मंगलवार को अचानक डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ जाने से हड़कंप मच गया है। चार दर्जन के लगभग डायरिया प्रभावितों का सीएचसी मुबारकपुर में इलाज चल रहा है तो लगभग इतने ही विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। कस्बे का बलुआ मोहल्ला विशेष रूप से डायरिया की चपेट में है।
बीते तीन-चार दिनों से इक्का दुक्का डायरिया के मरीज कस्बे में मिल रहे थे। मंगलवार का दोपहर बात से अचानक से डायरिया पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो गया। फिलहाल कस्बे का बलुआ मुहल्ला ही डायरिया से प्रभावित है, लेकिन इसकी चपेट में आसपास के मोहल्लो के आने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उल्टी, दस्त के पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे है।
सीएचसी मुबारकपुर के सभी बेड वर्तमान में डायरिया के मरीजों से भर गए है। वहीं काफी संख्या में डायरिया प्रभावित कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं कुछ मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने की भी चर्चा है लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। डायरिया के प्रकोप से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh