पुत्र के दीर्घायु के लिए माताएं रखेंगी निराजल व्रत : जीवितपुत्रिका व्रत
धर्म कर्म : जीवितपुत्रिका व्रत पर पुत्र की दीर्घायु के लिए माताएं आज बुधवार को निराजल व्रत रखेंगी। इसके लिए मंगलवार को बाजारों में खरीदारी के लिए माताओं की भीड़ लगी रही। लोग चांदी की जिउतिया, धागा के साथ चीनी के बने लड्डू व फलों आदि की खरीदारी में जुटे रहे। पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाला जीवित पुत्रिका व्रत को लेकर बाजारों में दुकानें सज गयी। माताएं चांदी की जिउतिया, धागा, चीनी से बने लड्डू की दुकानों से खरीदारी करने में मशगूल रही। बुधवार को जीवितपुत्रिका व्रत के लिए माताएं पूरे दिन निराजल व्रत रहेगी और ईश्वर से पुत्र के लिए दीर्घायु होने की कामना करेंगी। इसके बाद शाम को गोठ में एकत्र होकर माताएं कहानी सुनेगी और गुरुवार को भोर में पारण करेंगी। व्रत के चलते बाजारों में सरपुतिया के दाम काफी बढ़ गये हैं। इसके बावजूद इसकी खरीदारी में कहीं से कमी नहीं दिख रही है। व्रत के पूर्व सरपुतिया खाने को लेकर इसकी मांग ज्यादा रही। बाजार में बिकने वाली अन्य वस्तुएं धागे की जिउतिया, चांदी की जिउतिया के साथ फलो और चीनी से बनने वाले मिठाई की भी दुकानें सजी रही। जहां लोग खरीदारी करते नजर आये
Leave a comment