Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ में प्रवेश सत्र 2021 हेतु द्वितीय चरण चयन परिणाम दिनांक 24 सितम्बर घोषित

आजमगढ़ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ अशोक कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ में प्रवेश सत्र 2021 हेतु द्वितीय चरण चयन परिणाम दिनांक 24 सितम्बर 2021 को राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, अलीगंज, लखनऊ के पोर्टल http://www.scvtup.in/hi द्वारा घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थी सम्बन्धित संस्थान में सम्पर्क कर दिनांक 29 सितम्बर 2021 तक अपना प्रवेश ले सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को छोड़कर शेष राजकीय संस्थानों में प्रवेशित अभ्यर्थियों से माह अगस्त -2021 से प्रशिक्षण शुल्क रूपया -40 प्रतिमाह की दर से छ : माह का कुल रूपया -240.00 लिया जायेगा तथा काशनमनी रूपया -300 सभी वर्ग के प्रशिक्षार्थियों के लिए देय है। अतः प्रवेश के समय समस्त मूल प्रमाण पत्रों जैसे- चयनित अभ्यर्थी का परिषद पोर्टल http://www.scvtup.in/hi से प्राप्त बुलावा पत्र की प्रति, अर्हकारी शैक्षिक योग्यता का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रति एवं छायाप्रति तथा 04 पासपोर्ट साईज फोटो संस्थान में समस्त अभिलेख लेकर उपस्थित होने पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रवेश ले सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh