जब्ज़ा, संकल्प, हर्षोल्लास और जोश के साथ गांवों में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
अतरौलिया आज़मगढ़ ।जब्ज़ा, संकल्प, हर्षोल्लास और जोश के साथ गांवों में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस । बता दें कि क्षेत्र के भगतपुर गांव में देश भक्त युवाओं के सहयोग से हनुमान मंदिर के पास बड़े ही धूमधाम से 75 वां स्वतंत्रता दिवस आज सुबह 8:00 बजे किया गया ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव के बच्चे बच्चियां व नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। डीजे साउंड की धुन पर देशभक्ति के गीतों पर बच्चों ने जमकर डांस किया वही छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। गांव के निवासी संतराम मौर्य ने बताया कि इस गांव में पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोगों के सहयोग द्वारा 15 अगस्त को सभी लोग एकत्रित होकर झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।उन्होंने बताया कि गांव का स्कूल थोड़ा दूर होने की वजह से महिलाएं व बच्चे वहां नहीं पहुंच पाते इसलिए सभी लोगों के सहयोग से झंडारोहण कार्यक्रम जो गांव में ही हनुमान मंदिर के स्थान पर किया गया और ऐसा कार्यक्रम अब प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को किया जाएगा।
Leave a comment