Latest News / ताज़ातरीन खबरें

75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को सकुशल मनाये जाने को लेकर बैठक सम्पन्न : आज़मगढ़

आजमगढ़ हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को सकुशल मनाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में परम्परागत ढ़ग से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षण ढ़ंग से कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मनाया जाय। सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8ः00 बजे एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण प्रातः 9ः00 बजे से किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त के दिन सभी विभागों के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे, कोई अनुपस्थित नही रहेगा। उन्होने कहा कि समस्त विद्यालयों में 15 अगस्त का कार्यक्रम किया जायेगा, इसकी मानिटरिंग जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए करें। सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों पर सजावट एवं कार्यक्रम आदि कराये जायें।
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करायें। मलिन बस्तियों में 15 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन करें एवं चौराहों पर स्थित महापुरूषो की मूर्तियों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही शहर क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त चौराहों पर फौव्वारों को सक्रिय कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि शासन से 15 अगस्त मनाये जाने का गाइडलाइन प्राप्त होते हुए सभी अधिकारीगण को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ विकास कुमार, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh