उज्जैन। नकली डीजल बनाकर बेचने का गोरख धंधा सामने आया है जिस पर रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू की टीम ने दबिश दी और कार्रवाई की यहां पर बड़ी मात्रा में नकली डीजल बनाए जाने का भंडाफोड़ किया है।
उज्जैन के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू की टीम ने यह कार्रवाई की है दुकान को सील कर पंचनामा बनाया गया है ।लक्ष्मी ऑयल नामक फर्म पर यह कार्रवाई घट्टिया मार्ग पर उज्जैन क्षेत्र के चक कमेड में की गई है ।
पेराफिन सॉल्वेंट नामक पदार्थ की मिलावट कर नकली डीजल बनाया जा रहा था जिसकी जब्ती अधिकारियों द्वारा की गई है।
Leave a comment