विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन
विश्वकर्मा जी दक्ष शिल्पकारः प्रो. राजेश शर्मा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय और विज्ञान संकाय में विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वर्कशाप में भव्य विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर सौरभ पाल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार सिंह ने धूप–दीप से भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन- अर्चन किया I इस अवसर पर वर्कशॉप भवन को बहुत भव्यता से सजाया गया था। कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नूपुर गोयल, रसायन विभाग के डॉ रामनरेश यादव, डॉ. उदय राज प्रजापति ने छात्रों के साथ आरती एवं हवन में भाग लिया I मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों डॉ. नवीन चौरसिया डॉ.शशांक दुबे, डॉ. हिमांशु तिवारी, डॉ. अंकुश गौरव, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, संतोष उपाध्याय ,के० के०मिश्र ,ओम प्रकाश यादव, राकेश कुमार, ज्ञानचंद, बृजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे I छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पूजा में प्रतिभाग किया।
विज्ञान संकाय मेंबायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन प्रयोगशाला में किया गया । इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा ने विश्वकर्मा जी को एक कुशल और दक्ष शिल्पकार बताया और हावड़ा पुल की आधारशिला पर विश्वकर्मा जी के पूजा को महत्व बताया । उन्होंने बताया कि इंद्रप्रस्थ, पुष्पक विमान, द्वारकाधीश, लंका इत्यादि का निर्माण विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया। भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा किये गए कार्यो से विद्यार्थियों से आहवाहन किया कि वे भी नवाचार से प्रेरित होकर कैसे नवाचार से बेहतर भारत बना सकते है । इस अवसर पर पूजा डॉक्टर एसपी तिवारी द्वारा किया गया तथा इसमें विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं पूजा में सम्मिलित हुई तथा इस अवसर पर विज्ञान संकाय के पूर्ण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर रामनारायण , डॉक्टर मनीष कुमार गुप्ता, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ मारुति सिंह , डॉ सिपाही लाल, डॉ दिनेश कुमार, डॉ श्वेता, डॉ प्रतिमा इत्यादि उपस्थित रहे।
Leave a comment