Education world / शिक्षा जगत
विकास खंड अधिकारी बन बढ़ाया गांव का मान, परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल
Sep 17, 2024
3 months ago
6.5K
अतरौलिया (आजमगढ़) । स्थानीय अहरौला विकास खंड के गौरा हरदो गांव के अंकित सिंह पुत्र राजनाथ सिंह के बीडीओ (विकास खंड अधिकारी)पद पर चयनित होने से गांव सहित क्षेत्र में खुशीयों का माहौल है।लोग बेटे की सफलता के लिए पिता सहित परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
अंकित सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव और वाराणसी से हुई , जबकि स्नातक और परास्नातक प्रयागराज से हुई है। वर्तमान में अंकित सिंह दिल्ली में रहकर लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। विकास खंड अधिकारी पद पर चयनित होने पर अंकित सिंह ने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों, परिवार और रिस्तेदारो को दिया है। वहीं अंकित सिंह ने अपनी महत्वाकांक्षा को बताते हुए कहा कि इस सफलता के बाद भी आईएएस बनने के लिए परिश्रम और प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
Leave a comment