Education world / शिक्षा जगत

शिक्षकों और कर्मचारियों ने पूर्व बाहुबली सांसद को ज्ञापन....

आज रविवार को दिन में लगभग 11 बजे पुरानी पेंशन बहाली ,निजीकरण के विरोध के मुद्दे को लेकर आगामी चुनावों में पार्टी के एजेंडे में शामिल करने को लेकर पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को उनके अम्बारी आवास पर क्षेत्र के तमाम शिक्षक कर्मचारियो ने पूर्व सांसद के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया,
बता दे आपको पूर्व सांसद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराते हुये राज्यपाल महोदया को ज्ञापन देंगे, केंद्र सरकार के ऐसे लाखों कर्मचारी जो पहली जनवरी 2004 के बाद नौकरी में आए हैं, उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था से बाहर कर दिया गया है,
केन्द्र सरकार ने 2004 में नई पेंशन योजना लागू की थी. इसके तहत नई पेंशन योजना के फंड के लिए अलग से खाते खुलवाए गए और फंड के निवेश के लिए फण्ड मैनेजर भी नियुक्त किए गए थे. अगर पेंशन फंड के निवेश का रिटर्न अच्‍छा रहा तो प्रॉविडेंट फंड और पेंशन की पुरानी स्कीम की तुलना में नए कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय भविष्य में अच्छी रकम मिल सकती है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन फंड का रिटर्न बेहतर ही होगा, यह कैसे संभव है. इसलिए वे पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं मौके पर, संतोष यादव, मेवालाल,सौरभ, महेंद्र यादव, अनिल यादव,चन्द्रमोहन पाल, आरिफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh