राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 5 मार्च को महाविद्यालय के.....
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 5 मार्च को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। स्वयं सेविकाओं ने समूह में संकल्प गीत "होंगे कामयाब ,होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन" प्रस्तुत कर एन एस एस का संकल्प बताया। उद्घाटन वक्तव्य में प्राचार्य डॉ जय सिंह ने बताया कि कैसे हम अपने व्यक्तिव का विकास कर सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें और अधिक मानवीय बनाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ उदयभान यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिनों में किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदलाल चौरसिया, डॉ अनिल कुमार सिंह यादव, डॉ अनूप पांडेय, डॉ यादवेन्द्र आर्य, डॉ साधना मौर्या, डॉ अरूण प्रताप यादव स्वयं सेविकाओं में शिल्पा पांडेय, जान्हवी बरनवाल, नेहा यादव , खुसबू मौर्या आदि उपस्थित रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ नंदलाल चौरसिया ने दिया।
Leave a comment