प्राचार्य के रवैया से छात्रों में उबाल ,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अतरौलिया आज़मगढ़ : प्राचार्य के रवैया से छात्रों में उबाल ,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। बता दे कि बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गाँधी सताब्दी पी जी कालेज कोयलसा के छात्रों ने प्राचार्य पर छात्रों के साथ कालेज परिसर में दुर्व्यवहार करने व मारने पीटने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविन्द सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन देने के पूर्व छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की । यहां इस कालेज के छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा है कि प्राचार्य ने जहां एक तरफ छात्रों को अपशब्दों का प्रयोग किया है वहीं दूसरी ओर अकारण मारा पीटा है ।साथ ही धमकी भी दिया है कि परीक्षा से वंचित करके जीवन खराब कर दूंगा । छात्रों ने कहा है कि प्राचार्य जी के इस व्यवहार से कालेज का सौहार्द खराब हुआ है। छात्रों ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेकर उचित निदान निकालने की अपील किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण प्रताप सिंह नितिन सिंह शिखान्त सिंह करने सोनकर हिमांशु सिंह विशाल यादव अमन यादव शिवम् सिंह रजनीश प्रजापति प्रतीक दूबे मयंक व विपिन आदि का नाम शामिल हैं ।
बाइट - शशांक शेखर सिंह
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष
Leave a comment