Education world / शिक्षा जगत

ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


दीदारगंज (आजमगढ़ ) । दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पी जी कालेज के ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ छोटे लाल चतुर्वेदी ने वैज्ञानिक डा0 सी वी रमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । विज्ञान के छात्र एवं छात्राओं ने अपने हाथों द्वारा तैयार उपकरणों का प्रदर्शन किया । जिसमें पवन ऊर्जा,जल चक्र,कूलर, कलकारखाने,मिसाइल,सड़क परिवहन,एटीएम मशीन,पर्यावरण प्रदूषण को दर्शाता दृश्य ,पवन चक्की,ओमप्रकाश मिश्र इ0का0का भवन,हृदय,गुर्दा,फेफड़ा ,जैव गैस प्लांट आदि प्रमुख प्रस्तुतियां की गयी थी ।जिसका अवलोकन प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला एवम प्रवीण पाण्डेय किया । प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की कृतियों की लोगो ने सराहना किया ।
कार्य क्रम में सीनियर वर्ग में अंशिका मिश्र प्रथम पवन चक्की प्रस्तुति , आंचल मोदनवाल               द्वितीय सोलर सिस्टम प्रस्तुति , सोनम मद्धेशिया सोलर सिस्टम
प्रस्तुति तृतीय  
उपसीनियर वर्ग में हर्षित चौरसिया जेसीबी की प्रस्तुति प्रथम पवन राजभर पर्यावरण प्रदूषण पर प्रस्तुति द्वितीय श्रेया मिश्रा पर्यावरण प्रदूषण प्रस्तुति तृतीय
तथा जूनियर वर्ग में करिश्मा विंद पर्यावरण प्रदूषण प्रस्तुति प्रथम संजना गुप्ता पर्यावरण प्रदूषण द्वितीय तथा रेशमा विंद पर्यावरण प्रदूषण प्रस्तुति पर तृतीय स्थान प्राप्त कर
क्रमशः उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र द्वारा बच्चों को शुभकामनायें दी गयी । इस अवसर पर रविशंकर नाथ त्रिपाठी , अवधेश चंद्र मिश्र, डा0 राजेश रंजन यादव, विजय चौहान, अमित सिंह ,पुष्कर नाथ ,प्रतिमा ,मनीषा, नीतू आदि लोग उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh