टीचिंग लर्निंग मैटेरियल(TLM) मेला/प्रदर्शनी का आयोजन
सुल्तानपुर ।जनपद सुलतानपुर के अखण्डनगर विकास खण्डके संकुल जगदीशपुर साड़ी में टीचिंग लर्निंग मैटेरियल(TLM) मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,
जिसमें संकुल के सभी कंपोजिट, उच्च एवं प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया,
प्रदर्शनी का निरीक्षण नोडल अधिकारी ARP अरुण कुमार यादव के साथ ARP अम्बरीष कुमार पांडेय, ARP आश्चर्यनाथ सहित अन्य ARP ने किया,
प्रदर्शनी में मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनुरखा का नेतृत्व वरिष्ठ सहायक अध्यापक केशव प्रसाद के दिशानिर्देश में सहायक अध्यापक दिव्यांश विक्रम सिंह, पुनीत सिंह एवं देवतादीन ने
किया,कंपोजिट विद्यालय पिपरी पट्टी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अजय सिंह के दिशानिर्देश में सहायक अध्यापक राजेश सिंह,प्रदीप कुमार, बृजेश कुमार ने किया,उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा ख़्वाजापुर से प्रधानाध्यपक अजय कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया,इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय भिसवां से सुनील यादव,अन्य अध्यापको में प्राथमिक विद्यालय पाराबासुपुर प्रधानाध्यापक सन्दीप सिंह, प्राथमिक विद्यालय ढधोरेपुर प्रधानाध्यपक उदयप्रताप सिंह, इंद्रेश यादव, संकुल शिक्षक राजेश कुमार पांडेय,आयोजक संकुल शिक्षक रविकांत,प्र०अ०रामआसरे, प्र०वि० पसना प्रधानाध्यपक राकेश यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,
प्राथमिक विद्यालय महमदपुर द्वितीय शिखा सिंह
ने अपने TLM को प्रदर्शित किया। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी के आयोजन से शिक्षक को विद्यालय में बच्चों के लिए नए नए इनोवेशन के माध्यम से शिक्षा देने का अवसर मिलता है और बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ता है।
शिक्षक दिव्यांश विक्रम सिंह ने कहा कि आज का समय डिजिटल का है जिसमे नए नए अवसर निकल कर आ रहे हैं और बच्चों को नए इनोवेशन के माध्यम से शिक्षा देने के लिए इस तरह के ट्रेंनिग का प्रोग्राम होना बहुत जरूरी है ।
Leave a comment