UP BOARD TOPPER -कृष्ण पटेल,किरण कुशवाहा और संस्कृति ठाकुर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड में लहराया परचम
लखनऊ : UP Board Topper List 2022 Class 10 की घोषणा की है। प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2022 में सबसे अधिक अंक- 97.67 प्रतिशत हासिल किए हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए थे। इन्हीं में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।
हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2022 में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 2022 परीक्षा में, कुल 91.69 प्रतिशत लड़कियों ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 18 जून, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा किया गया,एक बार फिर बतादेकि उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए.
इससे पहले 10वीं की परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए. इनमें छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं के एग्जाम में 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं, वहीं 85.25 फीसदी छात्र पास हुए. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंक लाकर 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. इसके अलावा दूसरे नंबर में दो छात्राएं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा रहीं. वहीं कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर रहे.उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के बाद माहौल जश्न का दिखने लगा आजमगढ़ अम्बारी की एम आर डी शिक्षण संस्थान की सफल छात्रा श्वेता मौर्य ,खुशबू सुल्तानपुर अकबरपुर रामपुर की प्रेरणा उपाध्याय व अन्य छात्रों ने भी अपनी सफलता पर मिठाईयां बाटकर ख़ुशी जाहिर किया बतादेकि,यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं 416940 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे. इनमें से 2525007 परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे, जबकि 2250742 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया है.
Leave a comment