Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस ने 6 पेटी देसी शराब घर से की बरामद आरोपी को भेजा जेल



बरदह (आजमगढ़ ) पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी के दिशा निर्देशन में अपराध जगत में अंकुश लगाए जाने हेतु वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में 30 जुलाई के दिन उपनिरीक्षक बजरंग कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में निकले थे राजगंज बाजार पहुंचे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कुंभ गांव में एक व्यक्ति अपने घर पर सरकारी ठेके की शराब रखकर बेच रहा है
इस सूचना पर उपनिरीक्षक बजरंग कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ बताए हुए स्थान कुम्भ गांव पहुंचे जहां मकान पर एक व्यक्ति मौजूद था और जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू यादव पुत्र पंधारी यादव गांव कुम्भ बताया और जब शराब रखने के बारे में पूछा गया तो सोनू यादव द्वारा 6 पेटी देसी शराब ठेके की( 270) शीशी दिखाते हुए बताया कि हमारे पिता पंधारी यादव पुत्र स्वर्गीय बंसराज यादव के नाम से राजागंज बाजार में देसी शराब का ठेका है जो मेरे घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर है उसी दुकान से अपने घर पर 6 पेटी देसी शराब लाकर बेच लेता हूं और जो अभी लेकर आए हैं पुलिस ने 6 पेटी देसी शराब अपने साथ लेकर थाने पर आई और धारा 60 आबकारी अधिनियम से अवगत करा कर अभियुक्त सोनू यादव पुत्र पंधारी यादव को जेल भेजा
इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया देसी शराब का लाइसेंस है जहां से लाकर अपने घर बेचता था सूचना पर पुलिस पहुंची और लेकर थाने आई जिसे संबंधित मुकदमे में जेल भेजा गया क्योंकि ठेके का शराब अपने घर लाकर नहीं भेज सकते हैं जहां लाइसेंस है उसी दुकान पर बेच सकते हैं यह गैरकानूनी है इसलिए जेल भेजा गया और इस संबंध में अभियान भी चलाया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh