Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस के नाक के नीचे चल रही थी अवैध असलहा की फैक्ट्री....

आजमगढ़,पुलिस के नाक के नीचे चल रही थी अवैध असलहा की फैक्ट्री,अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि पुलिस थाना व पुलिस चौकी के अगल-बगल क्षेत्र को अपने लिए सबसे सुरक्षित क्षेत्र महसूस कर रहे हैं,जिसका ताजा उदाहरण है की निजामांबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के पास से बीते मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ा,पुलिस के अनुसार फैक्ट्री झाड़ थी,झाड़ से एक युवक को असलहा बनाने वाली सामान सहित पकड़ा गया है,और मजे की बात तो यह है कि फरिहा पुलिस चौकी के सिपाहियों को इस छापेमारी की भनक तक नहीं लगी,निजामाबाद प्रभारी निरीक्षक और स्वाट टीम प्रभारी ने महज चौकी से 50 मीटर दूर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार
अवैध असलहा बनाने वाले औजार के साथ कई तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए,निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह जानकारी प्राप्त हुई थी फ़रिहा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहा है,मुखबिर द्वारा दिए गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में रोशनी दिखाई दी जिसके समीप जाने पर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया,थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने टीम सहित घेराबंदी कर व्यक्ति को धर दबोचा,पकड़े गए व्यक्ति का नाम जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र लालजी विश्वकर्मा,निवासी सरायसादी महजिदीया थाना घोसी जनपद मऊ है,उसके पास से अवैध शस्त्र बनाने के यंत्र व तीन अदत नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए, पुलिस चौकी के पास चल रहे अवैध असलहा की फैक्ट्री की खबर सुनकर क्षेत्र वासियों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है की बगैर पुलिस के मिली भगत के यह कार्य संभव नहीं है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh