पंचायत चुनाव में परचम लहराने के लिये माहुल भाजपा ने भरा जोर
माहुल(आज़मगढ़)स्थानीय नगर के रामलीला मैदान के निकट भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के माहुल मंडल के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत करने हेतु विस्तार से चर्चा हुई।इसी के साथ ही साथ बूथ स्तर पर काम से कम 15 मतदाता बढ़ाने व उनके पुनरीक्षण के कार्य को गंभीरता से करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए फूलचंद भारती ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में पहली बार पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने जा रही।जिसके लिए बूथ स्तर पर पार्टी से मतदाताओं को जोड़ने का कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमे आगामी 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हर बूथ पर पार्टी को मजबूत करने हेतु कम से कम 15 मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में स्थान दिलाना है।इस कार्य से पार्टी के मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा जो कि ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी को जिताने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।उन्होंने इस अवसर पर बूथ स्तर की मतदाता सूची के साथ ही निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने हेतु फार्म 30 का वितरण सेक्टर संयोजको को दिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री रानू प्रताप राणा ,युवा मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष हरिकेश गुप्ता,अल्पसंख्यक मोर्चा के सैफ अब्बास रिजवी,दिलशाद कुरेशी,राना शर्मा प्रमोद राजभर आदि पार्टी के सेक्टर बूथ व मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a comment