Latest News / ताज़ातरीन खबरें

'प्राचीन भारत में अशक्त नहीं रही महिला'- ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि'

●'प्राचीन भारत में अशक्त नहीं रही महिला'- ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि'
सुलतानपुर । 'प्रचीन भारत में महिला कभी अशक्त नहीं रही । महिलाओं की समानता और सक्षमता की कहानियों से हमारे साहित्य भरे पड़े हैं ।' यह बातें असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहीं । वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित मिशन शक्ति समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि भारतीय समाज महिलाओं की सुरक्षा ,सम्मान और स्वतंत्रता के लिए दुनिया में विख्यात था लेकिन विदेशी आक्रमणों और संस्कृतियों के संक्रमण से इसमें काफी बदलाव हुआ । आज भारतीय महिलाओं में असुरक्षा और असमानता का जो संकट है वह भारत की मूल संस्कृति नहीं है ।
    आज अंतिम दिन महाविद्यालय में क्विज और चर्चा प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें राजनीतिशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजना सिंह , संस्कृत की डॉ वीणा सिंह व हिंदी की डॉ.विभा सिंह निर्णायक रहीं । समारोह का संचालन डॉ मंजू ठाकुर ने किया ।
प्राचार्य डॉ एम.पी.सिंह ने बताया कि शीघ्र ही मिशन शक्ति सप्ताह में आयोजित की गईं प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh