Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगा मौत का कारण

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक का बेटा शव को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। शरीर पर नहीं मिले है आत्महत्या करने के निशान।

क्वार्टर में हुई मौत
जिले के अखंडनगर थाने में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप सिंह (50) तैनात थे। वह रायबरेली जिले के निवासी थे। गुरुवार की शाम सुरेंद्र थाने में अपने क्वार्टर पर मौजूद थे। जहां संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो गई। उनका बेटा थाने का होमगार्ड है। जो सूचना मिलने पर क्वार्टर में पहुंचा। वह उन्हें लेकर सीएचसी अखंड नगर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शरीर पर नहीं है आत्महत्या के निशान
सुरेंद्र की मौत कब, कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। यह अभी जांच का विषय है। सीएचसी में डॉक्टरों ने मृतक के शरीर के बाहरी हिस्से की पूरी पड़ताल की है। गले पर हैंगिंग जैसे कोई लक्षण नही पाए गए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh