Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांवो में जाकर अधिकारियों ने जाना स्वयं सहायता समूहों का हाल

आज़मगढ़ तहबरपुर 15 जुलाई अधिकारियो ने महुवार गांव मे जाकर स्वयं सहायता समूह का हाल जाना स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से बात चीत की जांच पङताल के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट अधिकारियो को सौपेगे सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव मे स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओ को जागरूक कर उन्हे स्वरोजगार के प्रति तैयार कर रही है ताकी वे आत्म निर्भर बन सके और वे समाज मे एक मुकाम हासिल कर सके किन्तु ऐसा नही हो पा रहा है                          स्वयं सहायता समूह महुवार की अध्यक्ष माला देवी के नेतृत्व मे दर्जनो समूह की महिलाओ ने अपने हक व अधिकार के लिए 5 जुलाई को तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था और प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम को ज्ञापन देकर स्वयं सहायता समूह की समस्याओ से अवगत कराया था जिस पर खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी आई एस वी त्रिवेणी राम, संजय कुमार गुप्त, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सतसंगी, सहायक विकास अधिकारी एम आई रामासरे सिंह की संयुक्त टीम ने महुवार गांव मे जाकर स्वयं सहायता समूह का हाल जाना स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से बात चीत की उनके समस्याओ को जाना इस सम्बंध मे सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल कुमार सतसंगी ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट शीघ्र खण्ड विकास अधिकारी को सौप देगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh