Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंतर्जनपदीय बाईक चोर गैंग के छः सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके से 15 बाइक बरामद

आजमगढ़।शहर कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के छह सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कब्जे से चोरी की 15 बाइक, असलहा व कारतूस बरामद किए गए।पकड़े गए युवक कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। ऐसे में अपराध की दुनिया में कदम बढ़ाने को मजबूर हो गए।

एसपी सिटी ने कोतवाली में खुलासा करते हुए जानकारी दी कि शहर के कुर्मिटोला निवासी डा.संजय सिंह यादव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद

पूर्वांचल में बाइक चोरी की सूचना इकट्ठा की गई। मुखबिर की सूचना पर बैठौली पुलिया से करीब 200 मीटर पहले बिजली के पोल के पास चोरों के आने का इन्तजार किया जा रहा था कि एक साथ चार मोटर साइकिल से छह चोर आते दिखे। उनको रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बाइक पर सवार एक युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इतने में घेरा बंदी कर पुलिस ने बाइक सवार चारों को धर दबोचा।

मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से चार मोटर साइकिल बरामद किया गया । चोरों की निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से गिरफ्तार छह अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक बरामद कर अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि इधर काफी दिन से लाकडाउन चल रहा है। जब लाकडाउन नहीं था ,तब वह लोग बाहर रोजी रोजगार के लिए निकल जाते थे। कुछ काम धाम करके अपना जीवन यापन तथा परिवार का कर लेते थे। लेकिन जब से लाकडाउन लगा ,तब से कहीं हमलोगों को सही ढंग से काम धंधा नहीं मिल रहा था। इसीलिए आपस में एकजुट होकर यही गाड़ी मोटर साइकिल जगह- जगह से उठा लेते हैं। जिसे औने पौने दामों में बेच लेते हैं। गाड़ियों का नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर, इन्जन नम्बर पहचान छिपाने के लिए बदल देते हैं। गिरफ्तार किए जाने वालों में सुल्तान हैदर पुत्र सलमान ,मिनाहल हुसैन पुत्र मो0 साबिर ,मो0 फरदीन पुत्र मो0 अख्तर में जिले के घोसी थाने के बड़ागाँव के रहने वाले हैं।

अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र विरेन्द्र गुप्ता.दिलशाद पुत्र आफताब भी मऊ जिले का ही निवासी है।

शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह बलिया जिले के बंशी बाजार का निवासी है।

आजमगढ़ ।शहर कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के छह सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कब्जे से चोरी की 15 बाइक, असलहा व कारतूस बरामद किए गए।पकड़े गए युवक कोरोना काल में लाकडाउन के बेरोजगार हो गए थे। ऐसे में अपराध की दुनिया में कदम बढ़ाने को मजबूर हो गए।

एसपी सिटी ने कोतवाली में खुलासा करते हुए जानकारी दी कि शहर के कुर्मिटोला निवासी डा.संजय सिंह यादव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद

पूर्वांचल में बाइक चोरी की सूचना इकट्ठा की गई। मुखबिर की सूचना पर बैठौली पुलिया से करीब 200 मीटर पहले बिजली के पोल के पास चोरों के आने का इन्तजार किया जा रहा था कि एक साथ चार मोटर साइकिल से छह चोर आते दिखे। उनको रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बाइक पर सवार एक युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इतने में घेरा बंदी कर पुलिस ने बाइक सवार चारों को धर दबोचा।

मौके पर अभियुक्तों के कब्जे से चार मोटर साइकिल बरामद किया गया । चोरों की निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से गिरफ्तार छह अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 11 बाइक बरामद कर अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि इधर काफी दिन से लाकडाउन चल रहा है। जब लाकडाउन नहीं था ,तब वह लोग बाहर रोजी रोजगार के लिए निकल जाते थे। कुछ काम धाम करके अपना जीवन यापन तथा परिवार का कर लेते थे। लेकिन जब से लाकडाउन लगा ,तब से कहीं हमलोगों को सही ढंग से काम धंधा नहीं मिल रहा था। इसीलिए आपस में एकजुट होकर यही गाड़ी मोटर साइकिल जगह- जगह से उठा लेते हैं। जिसे औने पौने दामों में बेच लेते हैं। गाड़ियों का नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर, इन्जन नम्बर पहचान छिपाने के लिए बदल देते हैं। गिरफ्तार किए जाने वालों में सुल्तान हैदर पुत्र सलमान ,मिनाहल हुसैन पुत्र मो0 साबिर ,मो0 फरदीन पुत्र मो0 अख्तर में जिले के घोसी थाने के बड़ागाँव के रहने वाले हैं।

अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र विरेन्द्र गुप्ता.दिलशाद पुत्र आफताब भी मऊ जिले का ही निवासी है।

शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह बलिया जिले के बंशी बाजार का निवासी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh