चार सूत्रीय मांगों के लिए समूह की महिलाओं ने किया धरना
आज़मगढ़ तहबरपुर 6 जुलाई स्थानीय ब्लाक परिसर मे समूह की महिलाओं ने धरना देकर अपनी 4 सूत्रीय माँगो के साथ ज्ञापन दिया।मंगलवार को माला देबी के नेतृत्व मे दर्जनो समूह की महिलाओं ने धरना देकर अपनी माँगो के समर्थन मे नारे लगाये संगठन ने आरोप लगाया कि हम समूह की महिलाएं इतनी परिश्रम करके गाँव की महिलाओं को जोड़ कर समूहों का गठन कर रही हैं लेकिन सरकारी अधिकारी, कर्मचारी हमे अंधकार में रखे हुये हैं पहले समूह के जिम्मे स्कूली बच्चों का यूनीफार्म सिलने का काम सौपा गया बाद मे दूसरी फर्मों से आपूर्ति करा ली गयी।इसके बाद बाल पुष्टाहार का जिम्मा दिया गया।वह भी वापस ले लिया।समूह को कोटा देने की बात चली वह भी हवा हवाई हो गयी।अब गाँवों मे बने सामुदायिक शौचालयों की जिम्मेवारी देने की बात मौखिक चल रही है।उन्हों ने सहायक बिकास अधिकारी आई,एस,बी, त्रिवेणी प्रसाद के माध्यम से सी,डी,ओ,के नाम ज्ञापन देकर अपनी माँगो को शीघ्र पूरा कराने की माँग की है।इस मौके पर थाना प्रभारी शत्रुघन कुमार,मिशन प्रबंधक शिवलाल यादव,अभिलाषा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment