Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जर्जर सड़क बन रहा दुर्घटना का कारण

बिलरियागंज/आजमगढ़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शिवनगर बाजार से बालमपट्टी, भैंसहा, मंदरेपुर, बिकापुर पैठान रग्घूपुर गोवर्धन पुर होते हुए सरदहा बाजार को जोड़ने वाली सड़क बेहद जर्जर है। इन सभी गांवों के लोग बिलरियागंज और आजमगढ़ जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं ।इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों का मुख्य पेशा कृषि-मजदूरी व अन्य छोटा-मोटा व्यवसाय है।लोग इसी मार्ग का प्रयोग कर अपने अपने काम धंधे पर जाते हैं। लेकिन सड़क टूट कर खराब हो गई है।जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनीं तो उसने गड्ढा मुक्त सड़क का नारा दिया था जिससे यंहा के लोगों में उम्मीद जगी की अब हमारे क्षेत्र की सड़क भी गड्ढा मुक्त हो जायेगी।लेकिन अब धीरे धीरे इस सरकार का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है लेकिन सड़क मार्ग गड्ढा मुक्त होने की जगह पहले से ज्यादा गड्ढा युक्त हो गया है।लगभग एक दशक पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था। गुणवत्ता की कमी के कारण यह अब बेकार हो गया है। कहीं-कहीं तो गड्ढे में सड़क दिखता है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण इस होकर आने जाने वाले ग्रामीण हमेशा गिरते-पड़ते रहते हैं। वर्षा के कारण कई जगह सड़क टूट कर समतल हो गया है। बरसात में गांव का यातायात बंद हो जाता है। यहां तक ही मवेशियों की आवाजाही में भी परेशानी होती है।सड़क की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई गई, किंतु गरीबों की आवाज न तो जन - प्रतिनिधियों तक पहुंची और न सरकारी अधिकारियों के पास। इस बावत प्रधान पुरूषोत्तम मौर्य का कहना है कि वे इस दिशा में प्रयासरत हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh