Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने में जुटी प्रशासन

मऊ,15 फरवरी,2022विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम तल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 24 ग 7 कन्ट्रोल रूम पिछले माह से ही अनवरत संचालित है, जिसमें 24 घण्टे जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम कार्यरत है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन या चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को कन्ट्रोल रूम के टाल फ्री नम्बर 1950 या टेलीफोन नम्बर 0547-2221773, 2221772 पर अवगत कराया जा सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं कन्ट्रोल रूम के प्रभारी नोडल सन्तोष कुमार सिंह ने अवगत कराया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एक और टेलीफोन नम्बर 0547-222805 को भी प्रारम्भ किया गया है। प्रातः शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जायेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh