Latest News / ताज़ातरीन खबरें
कुत्ता को बचाने के चक्कर मे गिरा,बुरी तरह घायल, रेफ़र
Nov 8, 2020
4 years ago
12.2K
लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में आज की सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया चेवार में वाराणसी जा रहे बाइक सवार के आगे कुत्ता आ जाने से उसे बचाने में बाइक सवार गिर कर बुरी तरह घायल हो गया प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव के वसीम अंसारी पुत्र शकील अंसारी का देवगाँव तिर्मोहनी पर जनरल स्टोर की दुकान है जिसकी ख़रीदारी करने व वाराणसी अपने बाइक से जा रहे थे चेवार के पास पहुँचते ही सामने रोड पर कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार वसीम गिर गये और जिस से उन्हें आँख कंधे और जगह पर गम्भीर चोट आइ आनन फ़ानन में ग्रामीणो द्वारा परिवार को सूचना दी गई छोटे भाई अमन सहित परिवार के लोगों ने फ़ौरन उन्हें लालगंज लेके ज़ाया गया जहाँ डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया ।
Leave a comment