अम्बेडकर नगर (बिकाश कुमार की रिपोर्ट)।जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट बिकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत कुरावं (पदुमपुर) ग्राम में 38 वर्षीय व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष निखिल राव ने परिजनो से मिल कर परिवार के दुःख को बांटने की कोशिश की। अवगत करा दें कि मृतक एक गरीब परिवार था जो अपने 2 बच्चों और बीबी के साथ रहता था। खेती-बाड़ी कुछ न होने के कारण परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली रहता था अचानक इसी सप्ताह उसके आकस्मिक मृत्यु की खबर आई और पूरे परिवार एवं गांव में मातम छा गया। परिवार के पास उसके अलावा कोई कमाने वाला नहीं था। श्री राव द्वारा ग्राम प्रधान और लेखपाल को बुला कर पट्टा एवं कालोनी दिलाए जाने की मांग प्रस्तुत। *साथ ही दोनों बच्चों के पढ़ाई का खर्च भीम आर्मी द्वारा उठाए जाने की घोषणा की। जिला मीडिया प्रभारी श्री रजत आर्या ने इस दुःखद घटना पर संवेदना प्रकट की मौके पर मौजूद भीम आर्मी जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप, संगठन महामंत्री बृजेश अम्बेडकर, राजकुमार, विधानसभा अध्यक्ष सुनील आजाद, सुनील गौतम, विवेक गौतम, संजय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।















































































Related Posts
धूमधाम से मनाई गई होली का त्योहार
दो सगी बहनों सहित चार की डूबने से मौत
Leave a comment