कोरोना काल का दिन एक बार फिर याद करने को मजबूर हुए दिल्ली यात्री
अतरौलिया, दिल्ली जाने वाले यात्री सुबह से ही कर रहे हैं बसों का इंतजार ।स्टेशन परिसर में यात्रियों की भारी भीड़। बेपरवाह है रोडवेज विभाग। कोरोना काल के दौरान ही बड़ी संख्या में लोग जब शहरों से पलायन कर अपने अपने घरों को पहुंचे तो आने में जो मुसीबत झेली वह तो यात्रियों के चेहरे से गायब हो गई लेकिन वही मुसीबत एक बार फिर यात्रियों में देखने को मिल रही है ।अतरौलिया स्थित रोडवेज परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री दिल्ली जाने के लिए बसों के इंतजार में बड़े सबेरे पहुंच जा रहे हैं और देर शाम तक इंतजार भी कर रहे हैं। जो भी बसें दिल्ली या लखनऊ के लिए आजमगढ़ की तरफ से आ रही हैं कमोबेश भरी रहती हैं ।लेकिन 1-2 गाड़ी आजमगढ़ और अंबेडकर डिपो की जो दिल्ली जाने के लिए आज दोपहर में जब अतरौलिया पहुंची यात्रियों के अनुरोध के बाद भी हो गाड़ियां रुकी नहीं चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया इसको लेकर यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। आजमगढ़ और अंबेडकर डीपों की गाड़ियां अक्सर बिना किसी आदेश के छितौनी स्थित ढाबों पर आधा आधा घंटा रूकती है संभवत ये गाड़ियां उसी जगह से सवारी लेने के लिए यहां पर रोडवेज पर नहीं रुकी। रोडवेज के इस व्यवस्था से यात्रियों में आक्रोश है ।इस संदर्भ में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की काफी तादात है जिसके लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है फिर भी यात्री गाड़ियों की व्यवस्था से ज्यादा है इसलिए परेशानी हो रही है।
Leave a comment