अंजुमन आशिकाने मुस्तफा और अन्जुमन फेदाये हक द्वारा निकला गया जुलूस
अतरौलिया आज़मगढ़।रामनाथ राजू की रिपोर्ट: नगर पंचायत अतरौलिया में कोविड 19 के मद्देनजर विगत 30 अक्टूबर को सादगी के साथ जश्ने ईदमीलादुन्नबी मनाया गया ।जैसा कि रबीउलअव्वल के पूरे महीने जश्न /खुशी मनाया जाता है उसी के तहत नगर के अन्जुमन आशिकाने मुस्तफा व अन्जुमन फेदाये हक के सदस्यों द्वारा 4नवम्बर बुद्धवार को सायं 8बजे से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। सदस्यों द्वारा डिस्टसिंग का पालन एवं सरकार के गाइड लाईन के अनुसार जुलूस मोमिन मोहल्ला से निकलकर जामा मस्जिद, अब्दुल कलाम नगर होते हुए मोमिन पूरा के मदीना मस्जिद, नूरी मस्जिद जाकर समाप्त हुआ। जहां पर टान्डा से आये अन्जुमन गुलजारे मदीना के शायर नूर आलम, मो0 आदिल, गुफरान फैजी, हाफिज आफताब सिमनानी, हाफिज मो0 आरिफ ने नात पढ़कर लोगों के दिलों मे ईमान की रोशनी भर दी नारये तकबीर अल्लाहो अकबर से पूरा मजमा झूम उठा।शायरों ने हुजूर के शान में ख्वाजा के शान में तथा अहमद रजा़ खां बरेलवी के शान नात पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर पूरा नगर ईदमीलादुन्नबी के जश्न में डूब गया। सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा , नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर की सदाओं से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। कई स्थानों पर हिन्दू भाईयों ने भी जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया और गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल कायम किया। जुलूस में इस्लामी झंण्डे के साथ साथ तिरंगा झंण्डा भी लहराया गया।जगह जगह झांकियां सजाई गयी। कहीं गुंबदे खजरा तो कहीं काबा शरीफ तो कहीं बैतुल मोकद्दश की झांकियां सजाई गयी।अंजुमनों ने हुजूर के शान में नातेपाक पेश कर लोगों के दिलों में नूर की रोशनी भर दी। जहां हर मोहल्ले में जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत हुआ वहीं हिन्दू भाईयों ने भी अन्जुमनों की गुलपोसी कर खैर मकदम किया। वहीं सभी अन्जुमन एक साथ मिलकर नारये तकबीर अल्लाहो अकबर ,नारये रिसालत या रसूलुल्लाह और इस्लाम जिन्दाबाद , हिन्दुस्तान जिन्दाबाद की सदा बुलन्द करते हुए मोमिन पूरा उत्तरी मोमिन पूरा दक्षिणी का भ्रमण करते रहे। समसन अन्सारी, रियाज उर्फ साधू अन्सारी व सादाब अन्सारी द्वारा सभी अन्जुमनों के सदस्यों , ओलमाओं, नातखां हजरात व जुलूस में शामिल सभी लोगों का इस्तकबाल किया। इस दौरान बच्चों और नौजवानों ने सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा की सदाओं से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। जुलूस में देश की मुहब्बत का भी जज्बा देखने को मिला। जुलूस के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रही। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र यादव हमराही सिपाहियों के साथ चक्रमण करते रहे तथा शान्ति ब्यवस्था में लगे रहे जो बडा ही सराहनीय रहा। कहीं जुलूसे मोहम्मदी का इस्तकबाल सभासद सद्दाम हुसेन, हाजी सगीर अहमद, कलीम अन्सारी, नसीम शाह ,बदरुद्दीन, मोहम्ममद रजा, मौलाना अख्तर रजा, अन्सारुल हक अन्सारी आदि ने किया तो कहीं मौलाना अब्दुल बारी नईमी, सभासद जावेद अहमद कुरैशी, गुलाम मोहम्मद कुरैशी, अब्दुल्ला अन्सारी, मसहूर अन्सारी, सभासद तजम्मुल हुसेन आदि ने खैरमकदम किया। लोगो ने अपने अपने घरों मेंं घी के दिये जलाकर हुजूर के आमद की खुशियां मनाई। जुलूस में जियाताब इद्रीशी, शाह आलम अन्सारी, कलीम अन्सारी, सैफुल्ला अन्सारी, सैफुल्लाह अन्सारी, अजीजुर्रहमान अन्सारी, सादाब अन्सारी, हकीम सेफायतुल्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अन्त में सलातो सलाम के बाद देश में अमन चैन की दुआ मांगकर जलसा समाप्त हुआ।
Leave a comment