Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नबाबों द्वारा शुरू की गई कबूतर बाजी के शौक को आज भी लोगो ने रखा है जिंदा


● जीयनपुर में हुआ कबूतर टूर्नामेंट लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त।

● जीयनपुर में रहने वाले मीर शिकार लोगशौक कर साथ कराते है इस खेल का आयोजन


अजमतगढ़ आजमगढ़
आधुनिक दौर में भी लोगों के नवाबों के शौक खत्म नहीं हुए अपने व्यस्ततम समय में भी इस शौक के शौकीन समय निकाल ही लेते हैं ।

जीयनपुर कस्बे में पिछले 3 जून से आयोजित मौलाना शमसुद्दीन मेमोरियल कबूतर टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चला।

 जिसमें लोगों ने कबूतरों के और उनके मालिकों के हुनर तथा उसकी सूझ बूझ का आनंद लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में आजमगढ़ मुबारकपुर सगड़ी जीयनपुर मोहम्दाबाद घोसी सहित क्षेत्र के कई कस्बों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

सबसे लंबे समय तक उड़ान भरकर समय के अन्दर अपने निश्चित स्थान पर आने वाले कबूतर को विजयी घोषित किया जाताहै।

कबूतर टूर्नामेंट में प्रथम स्थान सगड़ी निवासी मनोज कन्नौजिया कर कबूतर को मिला।दूसरा स्थान आजमगढ़ निवासी साहिल के कबूतर ने प्राप्त किया ।

हफ्ते भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाएं ।

इस अवसर पर सादिक सुल्तान सलीम खान अंकित जायसवाल मुन्ना यादव दीपक गुप्ता शाह आलम सहित खेल शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh