Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रिक्त पदों पर पुनः शुरू हुआ उपचुनाव, सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

अतरौलिया ।रिक्त पदों पर पुनः शुरू हुआ उपचुनाव। सुरक्षा के भारी बंदोबस्त।बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों में प्रधान पद तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की सीटें खाली हो गई थी वहां पुनः शनिवार को सुबह से मतदान कराया जा रहा है जिस के क्रम में अतरौलिया ब्लॉक के अंतर्गत मीरपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट विजई प्रत्याशी की मौत के बाद खाली हो गई थी इस सीट की दो बूथों मीरपुर ,चनैता जिसकी बूथ संख्या क्रमसः 37 और 172 पर आज पुनः मतदान शुरू किया गया है। मतदान काफी शांतिपूर्ण चल रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक चनैता के बूथ संख्या 172 पर 890 वोटर है जिसमे 350 वोट डाले गए। जिसमें 145 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वही 201 पुरुषों ने वोट डाले ।इसी क्रम में मीरपुर बूथ संख्या 37 पर टोटल वोटरों की संख्या 1245 है जिसमें 12:00 बजे दिन तक 350 वोट डाले गए जिसमें 155 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो वही 195 पुरुष भी अपने वोट डाले। इस प्रकार से भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है तथा लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने मतों का प्रयोग कर रहे। बता दें कि अतरौलिया ब्लॉक के अंतर्गत से सेल्हरापट्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा मीरपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत के बाद यहां की सीटें रिक्त हो गई थी जहां पुनः शनिवार को मतदान कराया जा रहा है जिसमें सेल्हरा पट्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध रहा तो वही मीरपुर सीट निर्विरोध ना होने के कारण चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh