Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कल से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर है इस दौरान वो अमित शाह, नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति, और नड्डा जी से अलग अलग......

न्यूज डेस्क लखनऊ/ देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। यहां उन्होंने गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इन मुलाकातों को लेकर विशेषज्ञ अपने अपने कयास लगा रहे हैं।
  आपको बताते चलें कि, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मैराथन पंचायत चली, यानी दोनों के बीच काफी लंबे समय तक बातचीत चली। करीब दो घंटे तक नड्डा और सीएम योगी एक कमरे में बंद रहे। आखिर इतनी लंबी बातचीत की पीछे का अर्थ साफ़ है दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई होगी। : नड्डा के आवास पर मैराथन पंचायत

: यूपी को लेकर नड्डा के घर बड़ी पंचायत

: 2 घंटे तक नड्डा और योगी बंद कमरे में
: बंद कमरे में योगी और नड्डा की मीटिंग
: सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने पार्टी की मंशा बताई
: यूपी को लेकर पार्टी का रुख साफ किया गया
सूत्र बताते हैं कि, गृहमंत्री और पीएम के साथ सीएम की शिष्टाचार भेंट थी लेकिन निर्णायक बैठक भाजपा अध्यक्ष नड्डा के साथ हुई है। जिसके बाद कई अहम बदलाव देखे जाने की कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पूरी स्थिति आने वाले एक दो दिन साफ़ हो जाएगी, कि आखिर भाजपा के नेतृत्व कर्ता यूपी में कौन होगा ?


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh