Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गेहूं क्रय केंद्र से केंद्र प्रभारी नदारद ,देखरेख करने वाले के भरोसे चल रहा गेहूं क्रय केंद्र

अतरौलिया ।गेहूं क्रय केंद्र से केंद्र प्रभारी नदारद ,देखरेख करने वाले के भरोसे चल रहा गेहूं क्रय केंद्र ।बता दें कि अतरौलिया, भटपुरवा स्थित गेहूं क्रय केंद्र जो कि शासन के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से 15 जून तक संचालित होना है जिसमें किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य ₹1975 प्रति कुंतल की दर से खरीद किया जाना है। गेहूं विक्रय के लिए किसानों द्वारा स्वयं या जनसेवा के माध्यम से पंजीयन जरूरी है इसके बाद ही क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद किया जाता है।शासन द्वारा केंद्र खुलने का समय निर्धारित है जो सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलकर अधिक से अधिक किसानों का गेहूं क्रय किया जाना है। इसकी हकीकत जानने के लिए टीवी 20 न्यूज़ की एक टीम जब हकीकत को जानने अतरौलिया भटपुरवा गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंची तो वहां की हकीकत देख कर हैरान हो गई ।दोपहर लगभग 12:00 बजे टीम गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंची उस समय केंद्र प्रभारी नदारद नजर आए ।वहां पर कुछ कर्मचारी काम पर लगे थे जिनसे पूछने पर पता चला कि केंद्र प्रभारी अभी तक आए नहीं है किसी कारण से बूढ़नपुर गए हुए हैं । जबकि इस समय किसान अपना गेहूं लेकर दर-दर भटक रहा हैं ।सरकारी केंद्र की उदासीनता की वजह से तथा किसानों का गेहूं समय से ना खरीद होने की वजह से किसान बिचौलियों के चंगुल में फंस रहे हैं और निर्धारित मूल्य से बहुत कम दामों पर गेंहू बेचने को विवश हो रहे हैं ।केंद्र पर कार्यरत शैलेश शुक्ला नामक व्यक्ति ने बताया कि मानव संसाधन द्वारा मुझे यहां देखरेख में लगाया गया है और पूछने पर बताया कि गेहूं को हम लोग ही चेक करते हैं कि गेहूं में गांठ व पुराना गेहूं ना हो तथा सड़ा घुना ना हो ,उसके बाद ही समर्थन मूल्य के अनुसार 1975 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित मूल्य में गेहूं खरीद की जाती है। केंद्र पर टोकन द्वारा ही नंबर लगाया जाता है । इंतजार करने के बाद केंद्र प्रभारी लगभग 5:00 बजे गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे उस समय उनसे हकीकत जानने की जब कोशिश की गई तो उल्टे पत्रकारों को ही दोषारोपण बताते हुए अपना बयान देने से साफ मना कर दिए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh