Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ममेरे भाई से किया आँखे चार,मंदिर में हुई शादी

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चौको बुजुर्ग गांव में दो दिन पूर्व पकड़े गए प्रेमी युगल के परिजनों को गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने शादी के लिए रजामंद कर लिया। गुरुवार को सगड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध कालिका देवी मंदिर में प्रधान प्रतिनिधि व दोनों पक्षों की उपस्थिति में प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर सफल जीवन की कामना हेतु सभी से आशीर्वाद लिया।
बताते हैं कि जीयनपुर क्षेत्र के चौको बुजुर्ग गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती की रिश्ते के ममेरे भाई से आंखें चार हो गई और दोनों के बीच लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया। प्रेमी युवक अक्सर प्रेमिका के घर आता जाता था। रिश्तेदार होने के चलते इस बात की भनक युवती के परिजनों को नहीं लग सकी। मंगलवार को युवती के पट्टीदार के घर तिलकोत्सव समारोह था, जिसमें प्रेमी युवक भी शामिल होने के लिए आया था। रात में दोनों को एकांत में मिलते देख गांव के कुछ युवकों ने प्रेमी की पिटाई कर दी। मामला गांव के प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश यादव तक पहुंचा। पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में दोनों पक्षों से वार्ता कर युवक और युवती की शादी करने पर सहमति बनी। गुरुवार की सुबह दोनों क्षेत्र के धनछुला गांव स्थित कालिका मंदिर में देवी को साक्षी मानते हुए सदा सदा के लिए एक दूजे के लिए होने की कसम खाते हुए लोगों का आशीर्वाद लेकर हंसी खुशी अपनी नई दुनिया बसाने के लिए चल पड़े। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh