Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को, "आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में रु0 1000 प्रति श्रमिक भुगतान

आजमगढ़ मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन, योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा कोविड-19 के महामारी के दौरान लाकडाउन से प्रभावित श्रमिक मजदूरों के भरण-पोषण हेतु उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को, "आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में रु0 1000 प्रति श्रमिक भुगतान किये जाने एवं उ0प्र0 प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के आनलाइन पंजीकरण हेतु "उ0 प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड" के पोर्टल का शुभारम्भ किया गया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 05 जनपदों- हमीरपुर, कानपुर, झाँसी, मेरठ एवं गोरखपुर में निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों से सीधा संवाद भी किया गयाl
जनपद आजमगढ़ के एनआईसी में माहेश्वरी कांत पाण्डेय, मा0 जिला उपाध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी, जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं उप श्रमायुक्त आजमगढ़ रोशन लाल की उपस्थिति में 05 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत योजना के अन्तर्गत रु0 1000 भुगतान संबंधी प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया तथा आजमगढ़ के निर्माणाधीन कार्यस्थल पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे अतरौलिया, पर स्कीन/ प्रोजेक्टर लगाकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित कराया गया। इसके अतिरिक्त उक्त निर्माण स्थल पर कैम्प लगाकर श्रमिकों का आनलाइन पंजीकरण भी कराया गया।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि जनपद के 74043 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना का लाभ दिये जाने हेतु सत्यापित सूचना बोर्ड को प्रेषित की जा चुकी है। "उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याणार्थ 02 योजनाएं (मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना) संचालित की जा रही हैं। पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीकरण की कार्यवाही करायी जायेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh