Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सौ सैया अस्पताल के कोविड वार्ड को मिला ऑक्सीजन प्लांट ,प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर

अतरौलिया ।सौ सैया अस्पताल के कोविड वार्ड को मिला ऑक्सीजन प्लांट ,प्लांट लगाने का कार्य जोरों पर ।
बता दें कि करोना काल के दौरान ऑक्सीजन की व्यवस्था ना होने के कारण जहां त्राहि-त्राहि मची थी वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य बहुत जोरों से चल रहा है ,जो क्लीन मैक्स एनर्जी के नेसा फाउंडेशन द्वारा 1.25 करोड़ रुपए लागत ऑक्सीजन प्लांट का सौ सैया अस्पताल को डोनेट किया गया है। जिसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट की है। इसको लगाने का कार्य नेसा फाउंडेशन के इंजीनियर व कर्मचारियों द्वारा तेज़ी से किया जा रहा है ।क्लीन मैक्स के मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि हम लोगों के द्वारा प्लांट लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है ।उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को शाम 4 बजे तक ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा तथा ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी ।इस खबर को सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त हो गई वहीं प्लांट लगने से कोविड मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी ।इस मौके पर डॉक्टर के के झा ,डॉ0 गोविंद गुप्ता ,मैनेजर आशुतोष कुमार, संजय मिश्रा उर्फ भालू, अनीश मिश्रा ,तबरेज ,सुभाष पांडे आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh