Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बंदरों के उत्पात से नगर वासियों में भय का माहौल,स्थानीय लोगों ने किया उच्च अधिकारियों से शिकायत

अतरौलिया ।बंदरों के उत्पात से नगर वासियों में भय का माहौल,स्थानीय लोगों ने किया उच्च अधिकारियों से शिकायत ।बता दें कि इन दिनों नगर पंचायत में लोहिया नगर और आस पास बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है ।बंदरों के खौफ से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते वही झुंड में टहल रहे बंदर कपड़े ,गृहस्थी के सामान, दुकानों के सामान ,समेत छत पर लगे टी वी छतरी को भी नहीं छोड़ते वहीं कुछ लोगों ने बंदरों से निजात पाने के लिए अपने घरों के बाहर जाली लगवा रखी है जिसकी वजह से बंदर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते तो बाहर से ही नुकसान पहुंचाते हैं ।बंदर विद्युत तार के पोल पर चढ़कर झूलते है और आए दिन बिजली खराब करते रहते हैं जिसको बनवाने के लिए बार बार मिस्त्री का सहारा लेना पड़ता है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक से अब तक लगभग एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं जिन्हें बंदरों ने अपना शिकार बनाया।इस बात की शिकायत जब जिम्मेदार अधिकारियों से की जाती है तो वह कुछ बोलने से इंकार कर जाते जबकि नगर पंचायत में इस तरह की प्रतिदिन हो रही घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बंदरों की संख्या इतनी है कि कोई भी व्यक्ति उन्हें देखते ही डर जाता है अगर गलती से भी कोई छेड़ दे तो यह बंदर लोगों पर आक्रमण कर देते और उन्हें घायल कर देते है। इस तरह की हो रही घटनाओं से नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है वही लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस बात से अवगत करा दिया है। यही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तर पर भी बंदरों का कब्जा है और आए दिन बंदर उत्पात मचाते रहते हैं। नगर प्रशासन द्वारा अभी तक इनको पकड़कर अन्यत्र ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh