Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार/युवतियों के लिए संचालित "ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु किया जाएगा ऑनलाइन संचालित

आजमगढ़ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार/युवतियों के लिए संचालित "ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2021-22 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था " नीलिट" से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को " ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जून 2021 से 17 जून तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। इस हेतु दिशा- निदेश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति, मान्यता तथा परीक्षाफल/सर्टीफिकेट से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढाँचे का विवरण अपलोड करते हुए समस्त अभिलेखों सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, 10 वां तल, इन्दिरा भवन अशोक मार्ग, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय नेहरू हाल आजमगढ़ में दिनांक 25 जून 2021 सांय 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने के उपरान्त आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेग।
संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh